Latehar: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 8वां जिला सम्मेलन रविवार को अलौदिया में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के शोभन उरांव और पंचु गंझु ने की. सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया. रशीद मियां जिला सचिव चुने गये. जबकि जिला कमेटी में अयुब खान, सुरेन्द्र सिंह, शोभन उरांव, पंचु गंझु, बैजनाथ ठाकुर, मनु उरांव, सनिका मुंडा, बसंत राम, हनुक लकड़ा, ललन राम एवं आमंत्रित सदस्य के रूप में साजिद खान, सनीका मुंडा, दसवां परहैया, प्रमोद उरांव व सुरेंद्र उरांव को शामिल किया गया. इससे पहले सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान के द्वारा लाल झंडा फहराकर किया गया.
सम्मेलन में पूर्व महासचिव दिवंगत सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य के अलावा पार्टी और अन्य जन आंदोलनों में शहीद हुए पार्टी के सदस्यों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक और माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉमरेड संजय पासवान ने कहा कि देश काफी गंभीर दौर से गुजर रहा है. मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था खोखली हो गयी है. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का संसद में देश के गृहमंत्री के द्वारा अपमानित किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें गृहमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. अयुब खान ने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा को उसकी करनी का जवाब दे दिया है. राज्य में फिर से धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन किया. जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन में राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया गया. इसमें 12 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिया.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया