Jamtara: जिले के करमाटांड़-नारायणपुर के मुख्य सड़क पर कुछ दिन पहले बाइक टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान पतरोडीह गांव की कलावती देवी के रूप में हुई है. अभी तक दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पतरोडीह गांव के समीप शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीण मुआवजे और सड़क दुर्घटना में शामिल वाहन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की
जख्मी हालत में महिला को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. बता दें कि 9 मार्च की शाम को पतरोडीह सड़क के समीप तेज रफ्तार से आ रही बाइक से महिला की टक्कर हुई थी. दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जख्मी हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले जाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया. धनबाद ही में इलाज के दौरान बुधवार की देर रात को दम तोड़ दिया.
दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने किया जब्त
दुर्घटनाग्रस्त बाइक को ग्रामीणों ने जब्त कर रखा था. जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तब ग्रामीणों ने बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया. उसी के आधार पर थाने में आवेदन दिया है. लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पल्टी, 2 की मौत, 3 लोग घायल
घटनास्थल पर नहीं जा रहे प्रशासनिक अधिकारी
ग्रामीणों की मुआवजे की मांग प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर जाने से कतरा रहे थे. नारायणपुर व करमाटांड़ के अंचलाधिकारी को सड़क जाम की सूचना दी. परंतु दोनों ही अंचल के अंचलाधिकारी ने घटनास्थल उनके क्षेत्राधिकार में नहीं होने की बात कहकर कन्नी काटते नजर आए.