बनर्जी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की
जख्मी हालत में महिला को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. बता दें कि 9 मार्च की शाम को पतरोडीह सड़क के समीप तेज रफ्तार से आ रही बाइक से महिला की टक्कर हुई थी. दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जख्मी हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले जाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया. धनबाद ही में इलाज के दौरान बुधवार की देर रात को दम तोड़ दिया.दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने किया जब्त
दुर्घटनाग्रस्त बाइक को ग्रामीणों ने जब्त कर रखा था. जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तब ग्रामीणों ने बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया. उसी के आधार पर थाने में आवेदन दिया है. लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें: जामताड़ा">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">जामताड़ामें भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पल्टी, 2 की मौत, 3 लोग घायल

Leave a Comment