Latehar: डीजीपी के निर्देश पर लातेहार जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लातेहार जिला मुख्यालय के सदर थाना में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उदघाटन एसपी कुमार गौरव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार व थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कार्यक्रम में आये महिलाओं के साथ दीप जला कर किया. जिले के चार पुलिस अनुमंडलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां एसडीपीओ के नेतृत्व में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसपी ने कहा कि जिले के सभी चारों अनुमंडलों में आज जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कहा कि लातेहार थाना परिसर में लातेहार व चंदवा, बालुमाथ थाना परिसर में बालुमाथ, हेरहंज व बारियातू, बरवाडीह थाना परिसर में बरवाडीह, मनिका व छिपादोहर तथा महुआडांड़ थाना परिसर में महुआडांड़, गारू, नेतरहाट व बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण किया गया. एसपी ने कहा कि यह आयोजन राज्य स्तर पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नागरिकों से प्राप्त लिखित या एवं मौखिक समस्या या शिकायत पर लातेहार जिला के प्रखंड कार्यालय व थाना व शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा शिकायतों का समाधान किया जायेगा. कार्यक्रम मे प्रखंड के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का लाभ लोगों को मिल रहा है. लोगों का इस कार्यक्रम पर विश्वास बढ़ा है. पिछले तीन जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सभी 672 समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. आज के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि विवाद में मारपीट, महिलाओं से अत्याचार, एससी एसटी अपराध व लापता लोगों की खोज समेत कई मामले दर्ज किये गये. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-in-the-conference-of-imams-mamta-said-the-center-is-responsible-for-the-violence-pm-modi-should-rein-in-amit-shah-yogi-is-the-biggest-hedonist/">पश्चिम
बंगाल : इमामों के सम्मेलन में ममता बोली, हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेवार, अमित शाह पर लगाम लगायें पीएम मोदी, योगी सबसे बड़ा भोगी..
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में हो रहा समस्याओं का निवारणः एसपी लातेहार

Leave a Comment