Search

सॉलिड वेस्ट चार्ज जमा नहीं कर पा रहे लोग, एक हफ्ते से वेबसाइट ठप

Ranchi :   नगर निगम डोर-टू-डोर गार्बेज (कचरा) कलेक्शन सर्विस के बदले सॉलिड वेस्ट सिक्योरिटी लोड यूजर चार्ज लेता है. जिसका भुगतान वेबसाइट https://rmcswm.com">https://rmcswm.com">https://rmcswm.com

के जरिये किया जाता है. लेकिन यह वेबसाइट पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी है. वेबसाइट काम नहीं करने की वजह से शहरवासियों को शुल्क जमा करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस तकनीकी समस्या के चलते हजारों नागरिकों के बिल लंबित पड़े हैं, लेकिन अब तक ना तो वेबसाइट को दुरुस्त किया गया है और ना ही कोई वैकल्पिक या मैनुअल भुगतान प्रणाली चालू की गयी है. ऐसे में लोग खाे नाराज हैं. सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि साइट ठप होने के बाद भी नगर निगम ने अब तक कोई सार्वजनिक सूचना या स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है. ऐसी में सवाल उठना लाजमी है कि जब शुल्क वसूला जा रहा है तो उसकी तकनीकी व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी किसकी है. इसे भी पढ़ें : CCL">https://lagatar.in/cases-ranging-from-bribery-to-illegal-transactions-are-being-exposed-every-second-month-in-ccl/">CCL

में हर दूसरे माह उजागर हो रहे रिश्वतखोरी से लेकर अवैध लेनदेन तक के मामले
Follow us on WhatsApp