Search

रांची में विश्व आदिवासी दिवस पर देश भर के आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों का होगा जुटान

Ranchi : विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रांची में देश भर के आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों का जुटान होगा. रांची डीसी ऑफिस में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीसी राहुल सिन्हा ने यह बात कही. डीसी और आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार ने विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक के बाद यह जानकारी दी.

मोरहाबादी मैदान में होगा कार्यक्रम

डीसी ने कहा कि 9 और 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में देश भर के लोग आ रहे हैं. असम, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्कम समेत अन्य के जगह से लोगों को बुलाया जा रहा है. यह एक पहल है. आदिवासी समुदाय की महिलाएं व पुरुष जो अपना क्राफ्ट दिखाना चाहते है, वो इस महोत्सव में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें राज्य के 24 जिलों की स्पेशलिटी इसमें दिखायी जायेगी. इसे भी पढ़ें- रजिस्टर्ड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-registered-old-vehicle-owners-will-be-provided-soon-hsrp-number-champai/">रजिस्टर्ड

पुराने वाहन मालिकों को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा HSRP नंबर- चंपाई

रात 10 बजे तक स्टॉल खुले रहेंगे

9 और 10 अगस्त को दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक स्टॉल खुले रहेंगे. प्रोग्राम चलता रहेगा. ट्राइबल फूड पर भी फोकस किया गया है. जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार होगा, जब आदिवासी दिवस पर विश्व भर से लोग आएंगे. उनके रहने - खाने का इंतजाम राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है.

प्रोग्राम तीन हिस्सों में होगा

एग्जिबिशन - इसमें लोगों को अपने क्राफ्ट, हैंड मेड चीजें लगाने का मौका मिलेगा. जिस जिले या राज्य की जो स्पेशलिटी है, वो लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है. कोर एक्टिविटी- कोर एक्टिवी में हर क्षेत्र के गेम्स होंगे. डांस होगा. फैशन शो भी कराया जायेगा. पैनल डिस्कशन- पैनल डिस्कशन में भारत समेत बाहर से प्रोफेसर बुलाये जा रहे हैं, जो आदिवासी समुदाय पर अपनी राय प्रकट करेंगे. इसे भी पढ़ें- डिजिटल">https://lagatar.in/digital-india-expectations-of-treatment-to-patients-from-twitter-account-drvknarayan-minister-also-has-hope/">डिजिटल

इंडियाः ट्वीटर एकाउंट @drvknarayan से मरीजों को इलाज की उम्मीदें, मंत्री को भी रहती है आशा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp