Topchanchi : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-maithon-dam-water-level-at-danger-level-3-gates-opened/">(Dhanbad)
जिले के तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राजेश एक्का ने 7 अक्टूबर को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम को लेकर मखियाओं के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड की 28 ग्राम पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि प्रथम चरण का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेगा. जबकि दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाएगा. उनकी समस्या का समाधान भी किया जाएगा. कार्यकम को सफल बनाने में पंचायतों के जन प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. बैठक मे प्रखंड- अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्तिथ थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-as-soon-as-the-clouds-cleared-the-sun-rose-the-mercury-rose-to-34-degrees/">धनबाद
: बादल छंटते ही खिली धूप, पारा चढ़कर पहुंचा 34 डिग्री [wpse_comments_template]
धनबाद : तोपचांची में 12 अक्टूबर से शिविर लगा लोगों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

Leave a Comment