Search

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कम आ रहे लोग, जबकि बढ़ रही मरीजों की संख्या

Bermo: कोरोना">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B8">कोरोना

वैक्सीनेशन का कार्य कई चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण में कोरोना वॉरिर्यस को दिया गया. दूसरे चरण में 60 से ऊपर के बुजुर्गों को दिया गया. सरकार के निर्देशानुसार उन्हें कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद प्रत्येक पंचायत सचिवालय में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. लेकिन अपेक्षानुसार बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए नहीं आ रहे हैं. यह चिंता की बात है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-woman-commits-suicide-in-keychain-police-engaged-in-investigation-2/43966/">बोकारो:

महिला ने किचेन में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कैंप लगाये जा रहे हैं

बता दें कि बोकारो जिले की आबादी लगभग 24 लाख है. इस अनुपात के आधार पर 60 से ऊपर के लगभग सवा दो लाख लोग होंगे. वैक्सीनेशन के दृष्टिकोण से अब तक करीब पचास फीसदी बुजुर्गों का वैक्सीनेशन हो जाना चाहिए था. लेकिन अब तक नही हो पाया है. बताया जा रहा है कि कैंप लगाने के बाद भी लोग वैक्सीन लेने नही आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें- NBCC">https://lagatar.in/nbcc-recruitment-for-the-post-of-site-inspector-see-update-here/43944/">NBCC

ने साइट इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

लोगों में जागरूकता की कमी

इस संबंध में बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बताया है अब तक महज 26-27 हजार बुजुर्ग ही कोरोना का वैक्सीन लिए हैं. जबकि अब तक कम से  कम एक लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो जाना चाहिए था. सबकुछ जानने के बाद भी लोग वैक्सीन लेने नहीं आ रहे हैं. कहा कि अभी भी बोकारो में कोरोना के 64 एक्टिव केस हैं. जबकि 30 मार्च को 12 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. जिले में 67 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. इसे भी पढ़ें- झुमरीतिलैया">https://lagatar.in/containment-zone-sealed-in-6-places-in-jhumritilaiya-appeal-to-be-cautious/44029/">झुमरीतिलैया

में 6 स्थानों को सील कर बनाया कंटेनमेंट जोन, सतर्क रहने की अपील https://lagatar.in/koderma-sdm-holds-important-meeting-with-health-department-regarding-corona-guidelines-issued/44031/

https://lagatar.in/pfizer-and-biontech-claim-their-vaccine-is-100-percent-effective-on-12-15-year-olds/44046/

https://lagatar.in/preparations-begin-for-easter-cleaning-the-graves-and-painting-the-christians/44035/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp