प्रेमिका के पिता को पुलिस ने भेजा जेल
दुमका प्रेमी विवेक कुमार के हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता अमित गोराई को गिरफ्तार कर 17 नवंबर को जेल भेज दिया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मृतका की बहन जुली गुप्ता के बयान पर भादवि की धारा 341, 323, 354, 328, 379, 506, 504 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी मौत से पहले ही दर्ज की गयी है. इसमें अभी हत्या की धारा लगाना बाकी है. पुलिस ने प्रेमिका के पिता के घर से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है, जिसे मारपीट के दौरान प्रेमिका के चाचा ने विवेक के जेब से निकाला था. वायरल वीडियो में ईंट और लात-घूसों से विवेक की बेरहमी से पिटाई करने वाला प्रेमिका का चाचा मुख्य अभियुक्त मेंगु गोराई को पुलिस घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि ये लड़का वहां गया था. जब पुलिस को पता चला तो त्वरित कार्रवाई की गयी. लड़का जब लड़की के घर गया तो प्रेमिका के घर के पुरुष सदस्य उसे पीटने लगे. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. यह बहुत ही गंभीर किस्म का अपराध है. इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है. एसपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों और समाज के लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है. ऐसे व्यक्ति की काउंसेलिंग की जानी चाहिए थी. वह बिना किसी को बताये वहां चला गया जिस कारण ऐसी घटना हो गयी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/fire-in-pavement-shop/">फुटपाथ दुकान में लगी आग [wpse_comments_template]
Leave a Comment