Search

सड़क पर हिचकोले खा रहे बोकारो से धनबाद जा रहे लोग

Bokaro : बोकारो लौह नगरी हैं, इस्पात संयंत्र की वजह से इसे इस्पात नगर भी कहा जाता है. जहां से अरबों रुपये के व्यवसाय होते हैं. कई राज्यों में यहां से सड़क मार्ग से मालों का निर्यात होता है. लेकिन सड़क पर चलनेवाले लोग हिचकोले खाते हैं. सड़कों पर उभरे गड्ढ़े मौत को आमंत्रण देते हैं, लेकिन किसी की नजरें इस तरफ नहीं जाती है.इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में पड़ने वाली लगभग सभी सड़कों की मरम्मत की गयी, लेकिन बोकारो से सेक्टर 11 होते हुए धनबाद तक जाने वाली सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-three-arrested-for-assault-and-snatching-pickup-driver-hostage-jailed/">कोडरमा

: पिकअप वाहन चालक को बंधक बनाकर मारपीट करने और छिनतई के आरोप में तीन गिरफ्तार, जेल   जानकारों के मुताबिक यह सड़क सीमा विवाद का एक हिस्सा है लेकिन पूर्व में बनी सड़क को मरम्मत के लिए किसी से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है.सड़क में बने गड्ढ़े मौत को आमंत्रण दे रहे हैं. स्थानीय विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पहल जारी है.शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp