Search

भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लोगों को आगे आना होगा : अरविंद कच्छप

Palamu: रामगढ़ प्रखंड परिसर में सोमवार को विधिक जागरुकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप ने की. शिविर का संचालन पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया. सचिव अरविंद कच्छप ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. ताकि लोग अपने अधिकार जानें और इसका लाभ उठाएं. सचिव ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लोगों को आगे आना होगा. यदि कोई आपके सामने गलत कार्य कर रहा है तो उसका प्रतिकार करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को कानून की जानकारी ही नहीं दी जा रही है, बल्कि सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है. लोगों को विधिक सहायता व सरकारी योजना का लाभ सुलभ तरीके से मिले इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है. अधिवक्ता दिनेश चंद्र पांडेय ने कहा कि अशिक्षा गरीबी का मुख्य कारण है. जबतक लोग शिक्षित नहीं होंगे विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने मध्यस्थता और बाल विवाह रोकथाम कानून के बारे में विस्तार से चर्चा की. इसे भी पढ़ें-  ">https://lagatar.in/delhi-chhathvrati-forced-to-bathe-in-the-dirty-water-of-yamuna-due-to-rising-ammonia-level-there-was-tremendous-foam-on-the-ghats/">

 Delhi : यमुना के गंदे पानी में नहाने को छठव्रती मजबूर, अमोनिया का स्तर बढ़ने से घाटों पर जबरदस्त झाग         

समाज के विकास के लिए सोचना होगा

पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि लोगों को व्यक्तिगत विकास से ऊपर उठकर समाज के विकास के लिए सोचना होगा. तभी सर्वांगीण व समुचित विकास हो सकता है. व्यकिगत ईमानदारी से ही योग्य लोगों को सही ढंग से लाभान्वित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज भी गांव के ग्रामीण अपनी समस्या रखने में डरते हैं. उन्हें अधिकार पाने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने डायन बिसाही और समाजिक कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा किया. साथ ही डालसा से संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताया. मौके पर उदयनाथ राम, सुखाडी उरांव, कंचन साहू, मंदीप सिंह, कृष्णा यादव, गीता अग्रवाल, मनीष कुमार सिंह, राजेन्द प्रसाद केसरी और इस्माइल मियां समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94

 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp