Search

किरीबुरु में ठंड के कारण लोग घरों में कैद, जो बाहर हैं वे जला रहे अलाव

Kiriburu : किरीबुरु और आसपास के क्षेत्रों में ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड के कारण लोग या तो अपने-अपने घरों में कैद हैं या जो घर से बाहर या दुकानदार हैं वे सभी दुकानों के आगे अलाव जला कर आग तापते नजर आ रहे हैं. किरीबुरु क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आज से पूर्व जनवरी के आखिरी सप्ताह में कभी भी ऐसी ठंड नहीं पड़ी है. आज शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-training-of-mushroom-production-will-make-women-of-parsudih-self-reliant/">जमशेदपुर

: परसूडीह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
इसी से अंदाज लगा सकते हैं कि दोपहर में जब सबसे ज्यादा तेज धूप खिली रहती है, उस समय भी लोग गर्म कपड़ा व टोपी बिना पहने घर से नहीं निकल पा रहे हैं. दोपहिया वाहन चलाने वालों का हाल तो और खराब है. वाहन चलाते समय मानो हाथ व शरीर का खून जम जा रहा हो. हाथ काम नहीं कर पा रहा है. ऐसी स्थिति कुछ दिन और रहने की उम्मीद है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp