जनशक्ति पार्टी ने लगाये पोस्टर
Jamui: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का संसदीय क्षेत्र जमुई इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह सांसद चिराग का लगा लापता का पोस्टर है. दरअसल उनके संसदीय क्षेत्र में लापता के पोस्टर लगे हैं. इस पर लिखा है कि चुनाव ही लड़ेंगे या इस कोरोना आपदा में जमुई की माटी का कर्ज भी उतारेंगे. पोस्टरों और बैनरों के जरिये उन्हें खोजा जा रहा है. इतना ही नहीं, उन्हें पता लगाने पर इनाम देने की बात भी लिखी है.
कचहरी चौक पर लगे हैं पोस्टर
बताया जाता है कि जनशक्ति विकास पार्टी की ओर से जमुई के कचहरी चौक पर कई पोस्टर लगाए हैं. इनमें आरोप लगाया गया है कि कोरोना महामारी के समय सांसद लापता हैं. वह कोरोना काल में अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि लापता सांसद की जानकारी जिसे भी हो, जरूर बताएं. बताने पर उचित इनाम दिया जाएगा. ये पोस्टर जनशक्ति विकास पार्टी की ओर से लगाए गए हैं.
इसेभीपढ़ें- केवल">https://lagatar.in/if-you-know-only-earnings-oil-then-you-will-understand-how-modi-government-is-looting-middle-class/83807/">केवल
तेल की कमाई को जान लें तो समझ जायेंगे मोदी सरकार कैसे लूट रही मिडिल क्लास को !
इस मामले पर जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने सवाल उठाया कि लोग कोरोना से परेशान हैं तो सांसद क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच-छह महीनों से वह अपने क्षेत्र में नहीं आए हैं. जबकि उन्हें आना चाहिए.
इसेभीपढ़ें- रांची">https://lagatar.in/foundation-and-club-said-the-allegations-against-the-temporary-hospital-sealed-in-ranchi-press-club-are-baseless/83984/">रांची
प्रेस क्लब में चल रहे हॉस्पिटल पर लगे आरोपों को फाउंडेशन और Club ने बताया बेबुनियाद
राजनीतिक मकसद से हो रहा है
इस मामले पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश भगत ने कहा कि यह सब राजनीतिक मकसद से हो रहा है. कहा कि पिछले साल जब लोग कोरोना काल में सांसद दिन-रात क्षेत्र में घूमकर सेवा करते रहे. इस बार वह खुद बीमार हो गए थे. इसके बावजूद उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रयास किया. इस वक्त तो बिहार सरकार ने निर्देश दे रखा है कि कोई प्रतिनिधि क्षेत्र में न घूमे.
इसे भी पढ़ें- धोनी">https://lagatar.in/sakshi-showed-beautiful-ranchi-view-from-dhonis-farm-house-new-guest-pony-also-appeared/84390/">धोनी
के फार्म हाउस से साक्षी ने दिखाया खूबसूरत रांची का नजारा, नया मेहमान पोनी भी आया नजर
[wpse_comments_template]

Leave a Comment