Dhanbad : अवैध रूप से रेलवे क्वार्टर में रह रहे लोगों पर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया. साथ ही इन्हें हिदायत भी दी गई कि घरों को खाली कर दें नहीं तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ और बिजली विभाग की टीम ने भूली मोड़, डायमंड क्रॉसिंग और मटकुरिया में यह कार्रवाई की है. पिछले दिनों धनबाद रेल प्रबंधन द्वारा रेलवे क्वार्टर तथा भूभाग पर अवैध कब्जा को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित डायमंड क्रासिंग इलाके में अभियान चलाकर अवैध रूप से बने मकानों को हटाया गया था.
इसे भी पढ़ें- ईंट भट्टे पर बाल मजदूरी कराने वाले सावधान हो जाएं, बाल संरक्षण समिति की टास्क फोर्स करेगी कार्रवाई
रेलवे क्वार्टर किराया पर देनेवाले 291 रेलकर्मी निलंबित
रेलवे क्वार्टर का आवंटन कराकर गैर रेलकर्मी को किराया पर देनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ रेलवे ने सख्त कार्रवाई की थी. रेलवे ने रातों-रात धनबाद रेल मंडल के 291 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. निलंबन अवधि में रेलकर्मियों को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी के आदेश पर कर्मचारियों को निलंबित करने संबंधी पत्र जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के प्रर्दशन में झारखंड दूसरे पायदान पर