Dhanbad: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. कहीं वैक्सीन की कमी तो कहीं लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहा है. जिसके समाधान के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बुधवार 2 जून को दोपहर 12 बजे के बाद कोरोना प्रतिरोधी टीका के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने बताया कि 18+ के वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन प्राप्त हो चुकी है. 2 जून को दोपहर 12 बजे के बाद 18+ के छूटे हुए लाभार्थी कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं. 3 जून के लिए बुक किए गए स्थान पर जाकर वे टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- जीएसटी">https://lagatar.in/the-cremation-of-dead-bodies-trapped-in-the-wheel-of-gst-bihar-did-not-get-help-from-america/79775/">जीएसटी
के चक्कर में फंसा शवों का दाह संस्कार ! अमेरिका से चली मदद नहीं पहुंची बिहार
उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने दी जानकारी
इस कार्यक्रम के संबंध में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने बताया कि 3 जून से 27 सेशन साइट पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा. टीकाकरण के लिए धनबाद सदर में 11, झरिया में 4, बलियापुर में 3, तोपचांची, बाघमारा एवं गोविंदपुर में 2-2, निरसा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में 1-1 सेशन साइट पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/cash-and-jewelry-robbery-in-the-house-in-broad-daylight-on-the-strength-of-weapons/79624/">बिहारः
हथियार के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर कैश और जेवर ले उड़े अपराधी
[wpse_comments_template]