Search

हर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की जरूरत : महुआ माजी

Ranchi : डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, मोरहाबादी में गुरुवार को ऑल इंडिया बॉयज स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा उपभोक्ता जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय  और डीएवी  हेहल के विद्यार्थियों ने उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महुआ माजी थीं. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ ग्राहकों तक ही नहीं, हर क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

कार्यक्रम  24 दिसंबर तक चलेगा

हमें उन विषयों पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है, जिसके प्रति लोग जागरुक नहीं हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर पूजा शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के साथ ही अन्य लोग मौजूद थे. यह कार्यक्रम  24 दिसंबर तक चलेगा. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-svanidhi-80-thousand-street-vendors-had-to-give-loan-only-28-36-thousand-got-loan/">पीएम

स्वनिधि: 80 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को देना था ऋण, मिला महज 28.36 हजार को ही कर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp