Darbhanga : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य की जनता जंगलराज के लिए जिम्मेदार लोगों को इस बार फिर से पराजित करने का फैसला किया है. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा, हमसे पहले की सरकारों को अपने कमीशन की बहुत चिंता रहती थी. मिथिला जैसे क्षेत्रों में संपर्क सुविधाएं मुहैया कराने की उन्होंने कभी चिंता ही नहीं की.
बिहार के विकास के लिए राजग प्रतिबद्ध : पीएम
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजग बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे राज्य के कल्याण संबंधी कोष पर लार टपकाने वालों से सावधान रहें. उनका निशाना राजद और कांग्रेस की ओर था.
राम मंदिर निर्माण के तारीख पूछने वाले भी बजा रहे हैं ताली
पीएम मोदी ने चुनावी रैली में अयोध्या का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है और जो विलंब के लिए हम पर तंज कंसते थे, वही अब प्रशंसा में तालियां बजा रहे हैं पीएम ने कहा कि भाजपा और एनडीए जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़ा है. आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। सदियों की तपस्या के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होगा.
पीएम ने मैथिली में किया संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मैथिली में की। उन्होंने कहा कि पान, माछ आ मखान स समृद्ध अई गौरवशाली भूमि पर आबि क हम अहां सभ के प्रणाम करैत छी। पीएम मोदी ने सभी साथियों से कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया. इस दौरान वे महाकवि विद्यापति को याद किया.
पीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज करीब एक लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. हमने कहा था- हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे. आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत बिहार के 90 लाख महिलाएं लाभन्वित हुई हैं. बिहार के भी हर गरीब को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।
दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ की मंजूरी : पीएम
पीएम ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचलवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं. एम्स बनने से मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी.
वोटरों पर मोदी की नजर
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब सवर्णों के लिए जो 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है उसका लाभ भी क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा. बिहार सरकार ने दलित, पिछड़े, अति-पिछड़ों के आरक्षण को जो अगले 10 सालों तक के लिए बढ़ा दिए है, वो भी यहां के युवाओं के लिए लाभकारी है।