Search

वोट वॉकथॉन में शामिल हुए बोकारो के लोग

डीसी, डीडीसी ने की 25 को मतदान में भाग लेने की अपील

Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में इसी क्रम में रविवार की सुबह डीसी विजया जाधव की अगुवाई में वोट वॉकथॉन का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों, डॉक्टरों के साथ आमलोगों ने दौड़ लगाई. डीसी ने गुब्बारा छोड़कर इसका शुभारंभ किया. वोट वॉकथॉन सेक्टर 5 पत्थरकट्टा चौक से शुरू होकर सेक्टर वन राम मंदिर चौक पहुंचकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर डीसी ने लोगों से कहा कि जिस उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, उसी उत्साह के साथ 25 मई को अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, जो पांच वर्षों में एक बार आता है. इस पर्व में शामिल होने में कोई चूक नहीं करनी है. स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी डीडीसी संदीप सिंह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभास दत्ता, मीडिया कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी मेनका, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, साकेत कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली, प्रेक्षक कोषांग के सदानंद महतो सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, आईएमए, निजी नर्सिंग अस्पताल संघ, ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp