West Champaran: पशुपालन और मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने बेतिया स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर महागठबंधन पर निशाना साधा. मंत्री ने तेजस्वी यादव को उनके पिता का कार्यकाल याद दिलया और जमकर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के शासन में चंपारण की स्थिति क्या थी, उन्हें बताया चाहिए. कहा कि वर्तमान में विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. उन्होंने याद दिलाया कि आठ साल पहले उन्होंने दो बार प्रेस वार्ता की थी और स्पष्ट किया कि उनका रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई संबंध नहीं है. वे दोनों अलग-अलग हैं, फिर भी उनका नाम क्यों लिया जाता है. वहीं रेणु देवी ने तेजस्वी पर कहा कि जब वह उपमुख्यमंत्री बने थे, तब उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन एनडीए हालात विपरित है. यहां सरकार में जो भी गलत करेगा, उसे दंडित किया जाएगा. एनडीए सरकार में न तो किसी को बचाया जाता है और न ही किसी को रोका जाता है. सरकार के अधिकारी अपने कार्य में निष्पक्षता से काम करते हैं. बिहार में कानून का शासन है. आज विपक्ष के पास चार लोग भी नहीं हैं जो उन्हें समर्थन दे सकें. वहीं रेणू ने कहा कि आज जनता एनडीए के साथ है. नीतीश के शासन में चारों ओर विकास हो रहा है. इससे विपक्ष घबरा गया है. वह किसी को भी बदनाम करने का प्रयास कर रहा है. चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ है, तो विपक्ष को जनता से यह पूछना चाहिए कि वे उन्हें क्यों नहीं समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के शासन में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं थीं. उस समय लोग शाम पांच बजे ही अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते थे. ऐसी तो हालत थी. इसे भी पढ़ें – स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव
जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए

चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ हैः मंत्री रेणू देवी
