Ranchi : कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के 5 जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, देवघर और सरायकेला-खरसावां में एक-एक ऑक्सीजन पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया. वर्चुअल तरीके से उद्घाटित किये गये इन प्लांट को पाथ संगठन के सहयोग से स्थापित किया गया है. रांची के सदर अस्पताल में 2, जमशेदपुर के मर्सी हॉस्पिटल में 1, रामगढ़ ट्रॉमा सेंटर में 1, देवघर सदर अस्पताल में 1 और चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) व कुचाई (सरायकेला- खरसावां) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 1-1 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बनाये गये हैं. इस दौरान सीएम ने दावा किया है कि सरकार लोगों को उनके घर के निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है.
आज राज्य के हर जिले में हैं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट
सीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास जारी है. इस कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पहले जब कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में दस्तक दी थी, तो झारखंड भी इससे अछूता नहीं था. हमारी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि कोरोना की जांच की सुविधा तक राज्य में उपलब्ध नहीं थी. लेकिन, आज हर जिले में पीएसए प्लांट अधिष्ठापित किये जा चुके हैं.
हर तरह की चिकित्सकीय सुविधा राज्य में है उपलब्ध
उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य के हर जिलों में कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर और अत्याधुनिक कोबास मशीन भी हैं. अस्पतालों में लगभग 25 हज़ार बेड उपलब्ध हैं. अब राज्य में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की पर्याप्त उपलब्धता है. सरकार का प्रयास है कि चिकित्सकीय संसाधनों की कमी से किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसी के बल पर आज हम तीसरी लहर पर भी काबू करने का प्रयास कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री, सीएस सहित पाथ संगठन से जुड़े लोग रहे कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा पाथ संगठन के कंट्री डायरेक्टर नीरज जैन और स्टेट लीड अभिजीत सिन्हा ऑनलाइन मौजूद थे.
[wpse_comments_template]