Search

गढ़वा: झारखंड के लोग अपने अधिकार को जानते हैं - मिथिलेश ठाकुर

Garhwa: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने राजद व भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया. सभी ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के रांची स्थित आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनकर एवं मिठाई खिलाकर झामुमो में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मो. फरीद, राजद प्रदेश सचिव डॉ. मकबूल आलम खान, पलामू लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी दिनेश पासवान, राजद जिला सचिव बन्धु राम, चिनियां के आसिवासी नेता बलराम सिंह, राजद के चिनियां प्रखंड सचिव असमुद्दीन अंसारी, शैफ रजा, राजद के बिलैती खैर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार ठाकुर, बिलैती खैर भाजपा बूथ प्रभारी मोतीलाल पासवान, सद्दाम मंसूरी, इमरान हाशमी, मुख्तार हुसैन शामिल हैं.
मंत्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा की पूरी टीम के साथ लगातार झारखंड एवं झारखंड वासियों को तबाह करने के लिए एक से बढ़कर एक साजिश रच रही है. परंतु पिछले पांच वर्षों में झारखंड वासियों ने यह साबित कर दिया है कि झारखंड में विपरीत मानसिकता के लोगों का यहां कोई गुजारा नहीं है. झारखंड के लोग अपने हक एवं अधिकार को, अपने हितैषी लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं. यही कारण है कि गत लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने झारखंड विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी राज्य की जनता झारखंड विरोधी ताकतों को सबक सिखलाने के लिए कमर कस कर तैयार बैठी है. मंत्री ने कहा कि झामुमो के प्रति जन-जन के विश्वास में वृद्धि हुई है. इसी के परिणाम स्वरूप गढ़वा समेत पूरे झारखंड में लोग झामुमो का दामन थाम रहे हैं. आज विभिन्न राजनीतिक दलों के काफी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को झामुमो में शामिल होने से पार्टी की शक्ति में और वृद्धि हो रही है.
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-doctor-duped-of-rs-30-lakh-cyber-criminals-carried-out-the-crime-by-digital-arrest/">रांची

: डॉक्टर से 30 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp