Ranchi: झारखंड प्रदेश राजद के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बीजेपी में वापसी करने पर कहा कि रघुवर दास एक असफल मुख्यमंत्री और राज्यपाल साबित हुए हैं. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आदेश पर पार्टी में वापसी महज एक इवेंट नाटक है और पार्टी में चल रहे भीषण घमासान को शांत करने की नाकाम कोशिश है. कहा कि उन्होंने हाथी उड़ाकर राज्यवासियों को बेवकूफ बनाने का काम किया और राज्य की जनता का पैसा बर्बाद किया. उनके पार्टी में वापसी होने से झारखंड की जनता को कोई लाभ नहीं होगा. इसे भी पढ़ें -HEC">https://lagatar.in/ultimatum-to-hec-pay-electricity-dues-of-rs-245-crore-otherwise-we-will-cut-off-electricity/">HEC
को अल्टीमेटम, 245 करोड़ बिजली बकाया चुकता करो, नहीं तो काट देंगे बिजली [wpse_comments_template]
रघुवर दास के बीजेपी में वापसी से झारखंड की जनता को नहीं होगा कोई लाभ : कैलाश यादव

Leave a Comment