alt="" width="587" height="388" /> इसी तरह कमाक्षीपाल्या के धनंजय पैलेस में सुनील ठाकुर, प्रमोद सिंह, महेंद्र शर्मा, मनी भूषण झा आदि प्रमुख साथियों के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई. कमाक्षीपाल्या के ही एक और स्थान पर मुन्ना सिंह, अनिल सिंह के नेतृत्व में मां दुर्गा की पूजा अर्चना संपन्न हुई. इसे पढ़ें-क्या">https://lagatar.in/can-congress-become-a-new-one/">क्या
कांग्रेस नयी बन सकेगी?
alt="" width="592" height="331" /> बंगलुरु में रहनेवाले उड़ीसा समाज, बंगाली समाज की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर सोसाइटी व खुले मैदानों में दुर्गा माता की पूजा अर्चना की गई. शहर के गणमान्य नागरिकों में शामिल पूर्वांचल से लेकर भोजपुरी समाज को संगठित करने, ताकत प्रदान करने के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका का निर्वहन करनेवाले रामाशंकर सिंह, आर के सिंह, वी के सिंह, प्रमोद सिंह, सुनील कुमार ठाकुर, पंकज ठाकुर, रूपेश चंद्रा, राखी तिवारी, राजकुमार सिंह, संजय शर्मा, राजेश तिवारी, सदा शिवम् भारती, अभय नारायण सिंह, अमरेन्द्र ओझा, संगीत आनंद, अभिषेक पांडेय, रतन कुमार, पूजा चंद्रा, सीमा सिंह, रीमा सिंह, रीमा शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश यादव पूरे शहर में सक्रिय रहे.
alt="" width="590" height="389" /> इसे भी पढ़ें-मां">https://lagatar.in/mother-then-you-come-soon-with-the-message-devotees-bid-farewell-to-maa-durga-with-moist-eyes/">मां
फिर तू जल्दी आना…संदेश के साथ श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई हुड्डी सर्कल में बीर बहादुर सिंह, राजेश कुमार जितेंद्र आदि के नेतृत्व में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई और विसर्जन भी शोभा यात्रा के साथ किया गया.
alt="" width="600" height="400" /> जकुर एयरपोर्ट के पीछे मैदान में अखंड भारत नवरात्रि महोत्सव के बैनर तले दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया. यहां विहीन ब्रम्हर्षि, ओमप्रकाश पटेल, धर्मेंद्र पटेल, आशीष कुमार राय, आर के सिंह विशेष रूप से सक्रिय नजर आये.पूर्व कारपोरेटर मोनिंदर कुमार के नेतृत्व में यहां विशाल पंडाल बनाया गया था. यहां के कार्यक्रम में बी एल संतोष, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और ऐलहंका के विधायक और बीडीए के चेयरमैन विश्वनाथ विशेष रूप से उपस्थित थे. कर्नाटक पुलिस के डीजीपी अमर कुमार पांडेय, एडीजीपी सीमांत कुमार सिंह, डीआईजी विकास कुमार और बंगलोर के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव पूर्वांचल के लोगों द्वारा आयोजित पूजा पंडालों में भी गये और आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment