Simdega : 4 महीनों से रामरेखाधाम के लोग पानी की परेशानियों से जूझ रहे हैं. वहीं समस्या की निदान पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की रामरेखाधाम धाम के महंत बाबा जी से मिले. मुलाकात में महंत जी ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश से चार महीने पहले जब मोटर स्टार्टर का पैनल खराब हुआ तो ठीक कराया गया, फिर तीन दिन पानी आपूर्ति हुई. उसके बाद वज्रपात से डैम के पंप हाउस का ट्रांसफार्मर खराब हो गया और अब लगभग चार महीने से पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. यहाँ इतने लोग रहते हैं बहुत परेशानी हो रही. यहाँ के सदस्यों द्वारा जिला पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सूचना पहुँचा दिया गया फिर भी लंबे समय से कुछ नहीं हो रहा.
इसे भी पढ़ें–चाकुलिया : गोविंदपुर में करम पूजा में शामिल हुए विधायक समीर
[wpse_comments_template]