महंगाई को लेकर पीएम को भी नहीं है चिंता
डॉ मनोज ने कहा कि महंगाई से न तो देश के प्रधानमंत्री को चिंता है और न ही उनके दल के नेताओं को. महंगाई के कारण आम आवाम का जीना मुश्किल हो गया है. नमक-रोटी भी मुश्किल है. इस पर भाजपा के नेता मौनी बाबा बने हुए हैं. देश के लिए यह अत्यंत गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दा है. लेकिन केंद्र की सरकार इस ज्वलंत मद्दे से मुंह फेरने का काम कर रही है. देश की आजादी के बाद समाज का सभी तबका चाहे गरीब हो या अमीर, आटा, चावल, दाल, दूध, दही सहित अन्य खाद्य पदार्थों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि से परेशान हैं. लेकिन भाजपा सिर्फ और सिर्फ देश, राज्य और समाज को तोड़ने के काम में मशगूल है. उसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा के सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ है. इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/on-world-tribal-day-there-will-be-discussion-in-tri-on-8-and-9-people-from-country-and-abroad-will-be-involved/">विश्वआदिवासी दिवस पर टीआरआई में 8 और 9 को होगी परिचर्चा, देश-विदेश के लोग होंगे शामिल [wpse_comments_template]