Search

समाज के लोग एकजुट रहेंः संदेश एक्का

Simdega : जीईएल चर्च कोनजोबा मंडली में पादरी स्तरीय दूसरा युवा सम्मेलन रविवार की देर शाम किया गया. वहीं सोमवार को दूसरे दिन भी सम्मेलन जारी रहा. सम्मेलन में मुख्य रुप से झापा युवा नेता संदेश एक्का एवं आईरिन एक्का उपस्थित थीं. मौके पर कोनजोबा एवं गोरारजोर मंडली द्वारा भजन की प्रस्तुती की गई. सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत गोरारजोर मंडली द्वारा किया गया. पहले दिन सरानी केरकेट्टा, प्रचारक कारनेल कुजूर, संदीप लकड़ा, इमानी बुढ़, बेंदोजोर पाद्रीपन चेयरमेन पादरी ज्योति तबिता बिलुंग, पादरी ओमन पूर्ति ने जीईएल मतावलंबियों को अपना प्रवचन दिए. उन्होंने सभी लोगों को प्रभु ईशा मसीह के बताए मार्गों पर चलने एवं प्रभु यीशु के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर पहली उपासना रंजन एक्का और दूसरी उपासना सुमिरा बागे की अगुवाई में हुई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संदेश एक्का ने कहा कि मंडली स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने से समाज के लोग एकजुट होते हैं. दूर दराज से लोग सम्मेलन में पहुंच कर एक दूसरे से मेल मिलाप करते हैं. साथ ही समाज में फैल रही बुराईयों पर चर्चा करते हुए उसे दूर करने की दिशा में पहल करते हैं. संदेश ने कहा कि समाज के लोग एकजुट रहें. अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे बढ़ें. युवाओं को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित करें. वहीं आईरिन एक्का ने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा को प्राथमिकता दें. क्योंकि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं होंगे, समाज के विकास की परिकल्पना असंभव है. इसे भी पढ़ें : सड़क">https://lagatar.in/bike-rider-killed-in-a-road-accident/">सड़क

हादसे में बाइकसवार की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp