Search

गिरिडीह के तीन गांव के लोग अंधेरे में

Giridih : बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड के तीन गांवों में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है, लेकिन संबंधित विभाग सूचना के बाद भी इससे बेखबर है . बेंगाबाद प्रखंड के ताराटांड़ में पिछले दो महीनों से और गांडेय प्रखंड के बरमसिया में पिछले चार वर्ष व चराघरा में तीन महीनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है . इन गांवों के लोग जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हो सकी है .

ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे : अभियंता

भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि बिजली बिल वसूलने के लिए विभाग जगह-जगह कैंप लगा रही है, लेकिन जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है . झारखंड राज्य अलग होने के बीस वर्ष बाद भी लोग ढिबरी युग में जिले को विवश है . उन्होंने कहा कि नियमानुसार सूचना मिलने के चौबीस घंटे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलना है, लेकिन गिरिडीह में बिजली विभाग पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है . बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि  हेमंत सोरेन सरकार में बिजली विभाग के अधिकारी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं . महीनों से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है . इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता देश राज ने कहा कि तीन गांवों में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है, जल्द ही सभी जले ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा . यह भी पढ़ें : प्रिंस">https://lagatar.in/princes-mother-admitted-involvement-in-the-murder-of-the-little-one/">प्रिंस

की मां ने स्वीकारी नन्हे की हत्या में संलिप्तता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp