Search

लोग बेवजह अपने घरों से नहीं निकलें, सामाजिक दूरी का पालन करें: कोडरमा DC

Koderma: कोडरमा प्रशासन कोरोना मरीजों को बढ़ती संख्या को देखते हुए सजग हो गयी है. डीसी आदित्य रंजन विगत चार महीनों से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे हैं. इसके लिए उपायुक्त द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त के प्रयास से सदर अस्पताल में 12 चिकित्सकों को अनुबंध के आधार पर प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनमे सात विशेषज्ञ चिकित्सक और पांच सामान्य चिकित्सक हैं. DC आदित्य रंजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विगत एक सप्ताह से जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. हम सभी को इस पर गंभीरता से सोचना होगा. सावधानी बरते हुए अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना होगा. पिछले छह दिनों में 90 से ज्यादा लोग विभिन्न जांचों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहत की बात है कि इनमें से कोई भी संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं है. वैसे सभी व्यक्तियों में कुछ न कुछ कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गये हैं. इसे भी पढ़ें-  गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार         

साबुन से हाथ धोते रहें

अस्पतालों में भीड़ की वजह से कई चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. उपायुक्त ने कहा कि लोग बेवजह अपने घरों से नहीं निकलें. अगर बहुत आवश्यक हो तो मास्क लगाकर निकलें. सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें. नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें. अगर यह संभव नहीं हो तो साथ में सैनिटाइजर अवश्य रखें और उसका इस्तेमाल करें. किसी भी भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर जाने से परहेज़ करें. खासकर शादी समारोह, धार्मिक स्थलों, हाट और बाजारों में बेवजह नहीं जाएं. इसे भी पढ़ें- वाजपेयी">https://lagatar.in/modi-magnifying-vajpayees-of-good-governance-deepak-prakash/">वाजपेयी

की खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp