Search

सिदगोड़ा में मंदिर तोड़ने पर बवाल, लोग सड़क पर बैठे

Jamshedpur : सिदगोड़ा बागुनहतु डी ब्लॉक स्थित एक वर्षों पुराने कालीमंदिर को तोड़े जाने को लेकर सोमवार रात जमकर हंगामा हुआ. हिन्दूवादी संगठनों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में प्रदर्शन किया. हिन्दू एकता मंच के बैनर तले लोग सड़क पर बैठ गए. जाम करीब एक घंटे तक चला. पुलिस ने लोगों को समझाया तब मामला शांत हुआ. संगठन के अध्यक्ष भागवत मुखर्जी ने दोषियों पर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. लोगों का आरोप है कि काली मंदिर का पूरा अस्तित्व ही समाप्त करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वहां दूसरे धर्म का प्रार्थना स्थल स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मामला धर्म परिवर्तन से भी जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार थाना में समझौता हुआ है कि मंदिर की जगह को सार्वजनिक जगह के तौर पर छोड़ दिया जाएगा और जिस स्वरूप में मंदिर था, उसी स्वरूप में उसका निर्माण कराया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp