Chaibasa : भाजपा के नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता ही राज्य के संसाधनों को लुटवाने का कार्य कर रहे हैं, चाहे वह बालू हो, कोयला हो या अन्य खनिज. सरकार इसके माध्यम से पैसे वसूल रही है. बाबूलाल मरांडी ने यह बातें गुरुवार को चाईबासा में भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा पैसा कमाने के नए रास्ते तलाश करती है. जो संविदा पर काम कर रहे थे उन्हें उनके अवधि पूरा होने पर अवधि विस्तार दे सकती थी पर ऐसा नहीं किया. सरकार ने न तो उन्हें अवधि विस्तार दिया और न ही निकाला. सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि नए सिरे से रिक्तियां हो और सरकार उनसे पैसे की वसूली कर सके. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली यह सारा कार्य सरकार में बैठे लोग करवा रहे हैं. सातवीं जेपीएससी की परीक्षा से लेकर 10वीं जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई पर सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है. जब छात्रों का आन्दोलन हुआ तो जेपीएससी और सरकार दोनों ही मान गए और 50 से अधिक सफल परीक्षार्थी फेल हो गए. छात्रों की मांग है कि जेपीएससी ओएमआर सीट को जारी करे ताकि यह समाने आए कि किस छात्र को कितना अंक मिला, पर सरकार ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के अनुसार कहीं गड़बड़ी नहीं हुई है तो जेपीएससी को ओएमआर सीट को जारी करना चाहिए. [wpse_comments_template]
सरकार में बैठे लोग राज्य के संसाधन को लुटवा रहे हैं : बाबूलाल मंराडी

Leave a Comment