Search

जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था से लोग त्रस्त, प्रशासन राजस्व बढ़ाने में व्यस्त

Dharmendr Kumar Jamshepur : औद्योगिक शहर जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. शहर के मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. औद्योगिक शहर होने के कारण शहर के बीच भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से शहरवासी  परेशान हैं, लेकिन विभाग केवल राजस्व वसूलने में व्यस्त है. शहर में सड़कों का चौड़ीकरण वाहनों की संख्या के अनुसार नहीं है. पार्किंग की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है. सरकारी विभाग पार्किंग की व्यवस्था करने से अधिक जहां सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होती हैं वहीं पार्किंग वसूली शुरू करने में अधिक ध्यान दे रहा है. राजस्व वसूली में पूर्वी सिंहभूम प्रदेश में अव्वल है. पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक 145 करोड़ 17 लाख 58 हजार 652 रुपये की वसूली की गई है. यह दिसंबर माह तक के लक्ष्य के 103% की रिकॉर्ड वसूली है. जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के कुल वार्षिक लक्ष्य का 77.64% है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/in-the-country-in-the-last-24-hours-more-patients-were-healthy-than-infected-209918-new-cases-were-found-262628-beat-corona/">देश

में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, 2,09,918 नये मामले मिले, 2,62,628 ने दी मात
कोरोना काल में भी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला का कुल लक्ष्य 170 करोड़ रुपये था और वसूली 144 करोड़ 7 लाख 19 हजार 607 रुपये की गई थी. यह कुल वार्षिक लक्ष्य का 84.74% था. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला परिवहन विभाग द्वारा कुल 146 करोड़ 82 लाख 73 हजार 133 रुपये की वसूली की गई थी. जिला परिवहन विभाग द्वारा मोटरवाहन अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक कुल 1 करोड़ 91 लाख 6 हजार 490 रुपये राजस्व की वसूली की गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/DTO-OFFICE-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

ट्रैफिक पुलिस ने 2020 की अपेक्षा 2021 में अधिक जुर्माना वसूला

जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न मदों में अप्रैल से नवंबर 2021 तक 2 करोड़ 70 लाख 13 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि वर्ष 2020 में अप्रैल से नवंबर तक 2 करोड़ 24 लाख 58 हजार 650 रुपये की वसूली की गई थी. वर्ष 2020 में सबसे अधिक अक्टूबर में 37 लाख 27 हजार 200 रुपये की वसूली हुई थी, जबकि वर्ष 2021 में सबसे अधिक अगस्त में 41 लाख 84 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलने के लिए ई पॉश मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे लोग डेबिट कार्ड या डिजिटल एप के माध्यम से जुर्माने की राशि का भुगतान कर सकेंगे. इस संबंध में विभाग तैयारी कर रहा है. मोटर यान निरीक्षक द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 3 करोड़ 49 लाख 21 हजार 340 रुपये गाड़ियों के फिटनेस शुल्क के तौर पर वसूले गए. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/great-start-of-stock-market-before-budget-sensex-jumps-800-points-nifty-also-crosses-17000/">बजट

सत्र से पहले शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी भी 17000 के पार

पार्किंग शुल्क के तौर पर वसूले जाते हैं करोड़ों रुपये

जमशेदपुर शहर में पार्किंग बहुत बड़ी समस्या है. शहर में बड़े बड़े मॉल तो हैं लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जमशेदपुर में सड़कों पर गाड़ी पार्क करना आम बात है, बल्कि यूं कहें कि यह शहरवासियों की आदत में शुमार है. लेकिन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति  (जेएनएसी) द्वारा साकची बिष्टुपुर और विभिन्न स्थानों का वार्षिक टेंडर के माध्यम से करोड़ों रुपये की राजस्व वसूल की जाती है. साकची में कालीमाटी रोड और साकची में बने नए पार्किंग स्टैंड का वार्षिक टेंडर 33 लाख 70 हजार रुपये का हुआ था, जबकि एसएनपी एरिया में पार्किंग का लगभग 40 लाख रुपये, साकची बाजार में पार्किंग से 12 लाख रुपये एमजीएम अस्पताल, न्यायालय परिसर के बाहर और आमबागान से कुल 20 लाख रुपये, बिष्टुपुर में एसबीआई बैंक से ट्रैफिक सिग्नल तक 22 लाख 50 हजार और ट्रैफिक सिग्नल से पीएम मॉल तक 28 लाख रुपये और मानगो बस पड़ाव से लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई. इसे भी पढ़ें : पोटका:">https://lagatar.in/chaibasa-demand-for-deputation-of-home-guards-in-government-institutions-memorandum-submitted-to-sukhram-oraon/">पोटका:

दबाकी गुडरा नदी के पास कृषक मित्रों का वनभोज, सेवा की उम्र 60 साल करने पर हुई चर्चा

पूर्वी सिंहभूम में है 7 लाख 42 हजार 621 वाहन

पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्ष 2007 से 2021 दिसंबर तक भारी वाहन सहित दोपहिया वाहनों की कुल संख्या 7 लाख 42 हजार 621 हैं. इसके अतिरिक्त 15 वर्ष पुराने वाहन भी शहर में चल रहे हैं, जिसकी सूची जिला परिवहन विभाग के पास नहीं है. जिले में 13 हजार 257 ट्रक, 943 बस, 91 हजार 36 कार, पांच हजार 61 टैक्सी, 11 हजार 76 जीप, 22 हजार 591 ऑटो, 5 हजार 85 ट्रैक्टर, 3 हजार 360 ट्रेलर, 17 हजार 625 अन्य गाड़ियां, जबकि जमशेदपुर में 5 लाख 72 हजार 7 दोपहिया वाहन हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp