हेमंत सरकार ने 5 साल तक जल, जंगल, जमीन को लूटा, झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन की लहर दौड़ी
Ranchi : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में कहा कि झारखंड में 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा चल रही थी. राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा पहुंची और हजारीबाग में यात्रा का समापन हुआ है. यात्रा के दौरान झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश के 40 लाख लोगों ने इस यात्रा में शामिल हुए परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा ने झारखंड के विकास के संदेशों को जनता तक पहुंचाने का काम किया.
परिवर्तन महारैली में हजारीबाग की पावन भूमि पर पधारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का स्वागत किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में झारखंड की जनता-जनार्दन भाजपा के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी सरकार गठन करने का मन बना चुकी है।#झारखंड_संग_मोदी@BJP4India @JPNadda… pic.twitter.com/X16QknKyH4
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 2, 2024
“प्रदेश में 40 लाख लोगों ने परिवर्तन यात्रा में अपनी भागीदारी दी और राज्य की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।”
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी pic.twitter.com/4cPrielPg9
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) October 2, 2024
झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया. पिछले पांच सालों तक जेएमएम सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. गठबंधन सरकार की कुशासन, कुव्यवस्था और राज्य सरकार की विफलता को जनता के बीच पहुंचाने का काम परिवर्तन यात्रा ने किया.
हेमंत सोरेन को बीते 5 वर्षों का देना होगा हिसाब
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी तीनों मिलकर सरकार चला रहे हैं, लेकिन 5 वर्षों कुछ नहीं किया. भ्रष्टाचारी सरकार सिर्फ कमाने और अपनी तिजोरी भरने में पूरा समय लगा दी. हेमंत सोरेन को बीते 5 वर्षों का हिसाब देना होगा. हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले 5 वर्षों तक झारखंड की जल, जंगल, जमीन, बालू, पत्थर को लूटा है. लूटने में जेएमएम की सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ा है.हेमंत सोरेन ने राज्य के नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों को सिर्फ ठगने का काम किया है और सबको लूटा है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के विकास के लिए कई योजनाएं यहां लाना चाहते हैं.