NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि देश की जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी. खरगे ने दावा किया कि चार जून को ‘इंडिया’ गठबंधन नयी सरकार का गठन करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने विपक्ष और कांग्रेस की इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगर मोदी सरकार फिर से आयी तो लोकतंत्र खत्म हो जायेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बांटने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने असली मुद्दों को चुना.
15 दिनों में 758 बार अपना नाम लिया, लेकिन बेरोजगारी के बारे में बात नहीं की
खरगे ने महात्मा गांधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधा. कहा कि या तो प्रधानमंत्री अनजान है या फिर उन्होंने पढ़ा नहीं है. उनका कहना था कि सारी दुनिया महात्मा गांधी को जानती है. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने उनकी प्रतिमा लगी है. दुनिया के बहुत सारे देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. खरगे ने दावा किया कि पीएम ने बीते 15 दिनों में अपनी जनसभाओं में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया, 758 बार अपना नाम लिया और 573 बार ‘इंडिया’ गठबंधन और विपक्ष का नाम लिया. लेकिन बेरोजगारी के बारे में एक बार भी बात नहीं की.
[wpse_comments_template]