Search

गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत में दस दिनों से पेयजल की किल्लत, लोग परेशान

Bermo: गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत की लगभग पांच हजार आबादी पानी के लिए दर-दर भटक रही है. घर पर खाना बनाने से लेकर पीने तक के लिए महिलाएं करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर पानी ला रही हैं. बताया जाता है कि महलीबांध के बाबूराम टोला में तीन लाख 25 हजार लीटर का पानी टंकी बना हुआ है. इस पानी टंकी से बांध पंचायत के विभिन्न गांवों और टोले में पानी आपूर्ति की जाती है. बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति वाटसन कमेटी द्वारा की जाती है. पिछले दस दिनों से इंटेक वेल के पैनल बोर्ड पर गड़बड़ी हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप है.

नहीं मिल रहा पानी

बांध पंचायत के यादव टोला, कमार टोला, साव टोला, गंझू टोला, सिंह टोला, गिरी टोला, हरिजन टोला और दुधमटिया गांव के करीब पांच हजार आबादी पिछले दस दिनों से पानी के लिए नदी और नालों पर निर्भर है. ग्रामीण महिलाएं पानी नहीं मिलने से काफी परेशान रहती हैं. वे कहती हैं कि उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि यदि पानी समय पर नहीं मिला तो खाना कैसे बनेगा. इसलिए सुबह और शाम को पानी के लिए नदी या झरना के लिए निकल पड़ती हैं, ताकि खाना बनाने से लेकर पीने तक की जरूरत पूरी की जा सके.

इस संबंध में वाटसन कमिटि के अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुखिया तुलसी यादव ने कहा कि इंटेक वेल के पैनल बोर्ड पर काम हो रहा है. शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी. वहीं पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता शास्त्री का कहना है कि पेयजल आपूर्ति का काम वाटसन कमेटी देखती है. इसलिए विभाग इसके लिए जवाबदेह नहीं है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp