Search

पुलिसवालों के खिलाफ बढ़ रहा लोगों का आक्रोश, मारपीट की घटना से नहीं आ रहे बाज

Ranchi: आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस वालों के कंधे पर है. लेकिन अब वे अपने ही थाने और अपने क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है. हाल के कुछ महीने में इस तरह के कई चौंकाने वाले मामले राज्य के अलग-अलग जिलों में सामने आया है. कहीं बालू माफियाओं के द्वारा छापेमारी करने गई पुलिस के टीम पर हमला कर दिया जाता है, तो कहीं थाना में आम लोगों के द्वारा पुलिस वालों की पिटाई कर दी जा रही है. इसे भी पढ़ें -अनुराग">https://lagatar.in/government-approves-making-anurag-gupta-regular-dgp/">अनुराग

गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने पर सरकार ने दी मंजूरी

पुलिसवालों के खिलाफ बढ़ रहा है आम लोगों का आक्रोश

- 02 फरवरी 2025: रांची के चुटिया थाना प्रभारी के चैंबर में घुसकर कृष्णा कुमार गुप्ता ने काफी हंगामा किया, पुलिस वाले के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके चैंबर में रखे उनकी वर्दी की टोपी व फाइल फेंक दी और पुलिस वाले का कॉलर पकड़ कर धक्का मुक्की की. - 09 जनवरी 2025: धनबाद के बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर कारू यादव के समर्थकों ने पत्थरों से जानलेवा हमला किया था. - 20 जनवरी 2025: देवघर में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला हुआ था, इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. - 11 दिसंबर 2024: रांची के डोरंडा थाने में घुसकर एक युवक ने न सिर्फ पुलिस वाले को कॉलर पकड़कर पीटा, बल्कि उसे गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी. - 06 दिसंबर 2024: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना के दारोगा तपेश्वर बैठा पर कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें दारोगा को गंभीर चोटें आईं थीं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. - 03 अक्टूबर 2024: खूंटी में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची जरियागढ़ पुलिस के साथ मारपीट की गई. इस मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसे भी पढ़ें -महाकुंभ">https://lagatar.in/opposition-walks-out-of-rajya-sabha-over-mahakumbh-incident-ruckus-in-lok-sabha-too/">महाकुंभ

हादसे पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट, लोकसभा में भी हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp