Search

जन औषधि और चिकित्सक वरदान से कम नहीं : वीणा देवी

  • डॉक्टर्स डे पर टाटीसिलवे में सम्मान समारोह
Ranchi : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि की ओर से टाटीसिलवे के होटल बालाजी में चिकित्सकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मानव सेवा में जुटे चिकित्सकों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए चिकित्सकों में डॉ परिणीति, रीता बाखला, डॉ एकांश देबुका, डॉ पल्लवी पांडेय, डॉ राशि सरावगी, डॉ रोमा कुशवाहा और डॉ राकेश शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान नामकुम की उप-प्रमुख वीणा देवी ने कहा कि समाज के लिए डॉक्टर औप जन औषधि वरदान से कम नहीं है. और इस वरदान को आम जनता को समझना होगा और डॉक्टर का सम्मान करना होगा. टाटी पूर्वी के मुखिया कृष्णा पहन ने भी सभी डॉक्टरों को दिवस विशेष की बधाई देते हुए समाज के लिए दे रहे योगदान को सराहा.

जन औषधि की दवाओं के सेवन की सलाह

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नामकुम की डॉ परिणीति ने कहा कि सभी चिकित्सकों द्वारा रोगियों को जन औषधि की दवाओं के सेवन की सलाह देनी चाहिए, ताकि लोगों को कम कीमत पर दवा मिल सके. वहीं, देबुका नर्सिंग होम के डॉ एकांश देबुका ने कहा कि वे ग्रामीण लोगों के बीच काम कर रहे है और जन औषधि की दवा सबके लिए वरदान है. इससे सेहत भी अच्छा रहता है और पैसों की भी बचत होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन औषधि के नोडल पदाधिकारी सुमित पांडेय और कैलाश सिंघानिया ने किया. मौके पर जन औषधि की संचालिका शुभलक्ष्मी ने जन औषधि की दवाओं की गुणवत्ता के बारे में बताया. कार्यक्रम में मार्गदर्शक वेद व्यास पांडेय, ओम कुमार, भाजपा टाटीसिलवे मंडल के महामंत्री अमित मिश्रा, मधुसुधन, संजय साहू व अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – डीएवी">https://lagatar.in/children-took-oath-of-environmental-protection-in-dav-bariatu-school/">डीएवी

बरियातू स्कूल में बच्चों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp