Search

रांची के हर अंचल में सुनी गई लोगों की समस्याएं, मौके पर ही हुआ समाधान

Ranchi : रांची जिले के हर अंचल में मंगलवार का दिन आम लोगों के लिए रखा गया था. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के कहने पर अंचल अधिकारियों ने अपने-अपने ऑफिस में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.   इस दौरान लोगों ने जमीन के बंटवारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रजिस्ट्री, मापी, पेंशन, घर बनाने की योजना, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी जैसी कई बातें अधिकारियों के सामने रखीं. कई मामलों को वहीं तुरंत सुलझा दिया गया और बाकी मामलों को जल्दी हल करने के लिए आगे भेज दिया गया.   उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि लोगों की परेशानी दूर करना जिला प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है.सरकार की योजनाओं का फायदा हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी अधिकारी काम में लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही ये भी बताया गया कि मंगलवार के अलावा हर दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लोग अंचल कार्यालय में आकर अपनी बात रख सकते हैं.   इसे भी पढ़े-झारखंड">https://lagatar.in/recruitment-process-for-new-sports-trainers-in-jharkhand-soon-primary-list-ready/">झारखंड

में नए खेल प्रशिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जल्द, प्राथमिक सूची तैयार
Follow us on WhatsApp