Search

जनप्रतिनिधि, आमजन और सरकारी अधिकारी सजगता से अपनी जिम्मेदारी को निभाएं : सत्यानंद भोक्ता

Hazaribagh : हजारीबाग प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला 20 सूत्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को 20 सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा अधिकारी विभागीय कार्यों एवं जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन करें. अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय कर विभागीय कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएं. योजना का लाभ समाज के निचले स्तर तक सही व पारदर्शी तरीके से पहुंचे यही हमारी अपेक्षा है. उन्होंने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता बनाएं एवं समाज के निचले तबके तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जगह डॉक्टर, शिक्षक एवं अन्य कर्मियों का अभाव है, बावजूद सरकार इस दिशा में कार्य करने का प्रयास कर रही है. सरकार की योजनाएं प्रभावी तरीके से लागू हो, इसके लिए जनप्रतिनिधि, आमजन एवं सरकारी अधिकारी सजगता से अपनी जिम्मेदारी को निभाएं तभी पूरे राज्य के विकास को गति मिल सके. उन्होंने समीक्षा के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग की स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं को समय सीमा के अंदर एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. स्वीकृत योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया 15 दिनों के अदंर पूरा करने एवं कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर सदस्यों ने कई निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत अध्यक्ष के समक्ष की गई. इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंताओं व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीम बनाकर गुणवत्ता की जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के क्रम में लाभुकों के चयन में पारदर्शिता रखने एवं प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए अपर समाहर्ता को अधिकृत किया गया. साथ ही योजना के तहत लाभुकों के कराये गए कार्यों के लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. इसे पढ़ें- सलीम-शोहराब-रुस्तम">https://lagatar.in/sushma-baraik-was-shot-by-the-shooter-of-salim-shorab-rustom-gang/">सलीम-शोहराब-रुस्तम

गैंग के शूटर ने मारी थी सुषमा बड़ाइक को गोली
पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में योजनाओं के लाभुक वास्तव में पशुपालन कर रहे हैं अथवा नहीं इसके लिए पशुपालन विभाग को मॉनिटरिंग करने एवं अन्य किसानों को अन्य सुविधाएं दिलाने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मत्स्य विभाग को बरही में मत्स्य बिक्री के लिए स्थान चिह्नित कर सार्वजनिक बिक्री शेड बनाने का निर्देश दिया गया. पैक्सों में अन्य राज्यों अथवा व्यापारी के माध्यम से धान की बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं परिवहन एवं खनन विभाग को वाहनों में खनिज उत्पादों का ओवरलोडिंग रोकने एवं मानक के अनुरूप ढुलाई नहीं करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर विकास विभाग की ओर से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बिछाए जाने वाले पाइपलाइन एवं कनेक्शन देने में लगी एजेंसी के कार्यों में तेजी लाने एवं आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में सदस्यों की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले व्यवसायिक वाहनों पर चुंगी वसूली मामले में संबंधित एजेंसी को अपने व्यवहार में सुधार लाने, लागू व्यवस्था की समीक्षा कर निर्णय लेने का निर्देश दिया. वहीं भवन विभाग की निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत सदस्यों की ओर से उठाई गई, जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निविदा प्रक्रिया की जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिला परिषद को सूर्यकुंड मेला परिसर एवं भवनों को साफ-सफाई एवं रंगरोजन कराने का निर्देश दिया. साथ ही ऊर्जा विभाग की समीक्षा के क्रम में आम ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी के संदर्भ में कैंप लगाकर शिकायत निवारन करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से संबंधित आधारभूत संरचनाओं की गुणवत्ता की जांच कर संवदेक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं खद्यान्न सुरक्षा योजना से कोई भी गरीब व योग्य गरीब लाभुक वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कल्याण विभाग की ओर से संचालित अवासीय विद्यालय संचालन में नियमित जांच कर बुनियादी सुविधाओं को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. समाज कल्याण विभाग को सहायिका सेविका चयन में ग्राम सभा के माध्यम से योग्यता को प्राथमिकता एवं नियमावली का पालन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि की ओर से बरकट्ठा अंचल कार्यालय में हल्का कर्मचारी के कमी के कारण हो रही परेशानियों के मामले पर अपर समाहर्ता को तत्काल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. वहीं झरपो बिजली सब स्टेशन चालू करने, बरकट्ठा के परबत्ता मौजा के रैयतों को एनएच भू-मुआवजा में हो रही देरी के मामले पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्यवय बनाकर त्वरित भुगतान का निर्देश दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की कमी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरा करने एंबुलेंस व्यवस्था सहित खासकर बरही में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के राहत के लिए विशेष एम्बुलेंस एवं डॉक्टर की टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, झारखण्ड समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष सहित सभी जिला परिषद सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

बैठक के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

कन्यादान योजना के तहत छह लाभुकों, सावित्री बाई फूले सुकन्या समृद्धि योजना के चार लाभुकों एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चार लाभुकों के बीच 50-50 हजार रुपए का ऋण समाज कल्याण विभाग की ओर से दिया गया. इस अवसर पर टाना भगतों के बीच कंबल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सांकेतिक गृह प्रवेश चाबी दी गई. जेएसएलपीएस की ओर से फूलो झानो योजना के तहत 10-10 हजार रुपए का चेक लाभुकों को दिया गया. साथ ही केसीसी ऋण सहित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपतियों व चेक का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें- JAC">https://lagatar.in/jac-released-the-10th-12th-datesheet-see-when-is-the-exam-for-which-subject/">JAC

ने जारी किया 10वीं और12वीं का डेटशीट, देखें कब है क‍िस व‍िषय की परीक्षा

टाना भगतों और बिरहोरों ने मंत्री से लगाई गुहार, समस्याओं का समाधान करें सरकार

20 सूत्री के बैठक में टाना भगत गुहार लगाने के लिए राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम लोग केरेडारी बनहे गांव के रहने वाले हैं. सरकार ने टाना भगतों के लिए कई योजना धरातल पर उतारी हैं. लेकिन हम लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. हमारे गांव के बगल में ही एनटीपीसी ब्लास्टिंग कर रही है. इससे हम लोगों का रहना दूभर हो रहा है. हमारे पास न घर है, न ही पीने का पानी, चलने के लिए सड़क भी नहीं है. ऐसे में हम टाना भक्तों की उपेक्षा हो रही है. टाना भगत ने अपनी गुहार लगाते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता को कहा कि आप ही समस्या का समाधान कर सकते हैं. बैठक में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित थी. उन्होंने भी कहा कि टाना भगतों के साथ वह हमेशा खड़ी हैं. टाना भगतों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम लोग कोशिश करेंगे कि सरकार के स्तर से भी इन्हें राहत पहुंचाने का काम करें. 20 सूत्री के बैठक में सिर्फ टाना भगत ही नहीं विलुप्त होती जनजाति बिरहोर भी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे घर के ठीक बगल में एनटीपीसी उत्खनन कर रही है. हम लोगों को परेशानी हो रही है. सुबह, दोपहर और शाम किसी वक्त भी ब्लास्टिंग शुरू कर दी जाती है. ऐसे में हम लोगों के घरों में दरार भी आ जा रहा है. हम प्रकृति के बीच में रहने वाले हैं. लेकिन कंपनी हम लोगों को हमारे निवास स्थान से दूर करना चाहती है. उन्होंने बैठक के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पास गुहार लगाई, तो सुबह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पास भी पहुंचे. उन्होंने भी बताया कि पिछले कई दिनों से बिरहोर जनजाति के लोग हमारे पास पहुंच कर अपनी बात को रख रहे हैं. लेकिन एनटीपीसी इनके लिए कुछ सोच नहीं रही है. ऐसे में ये बेहद परेशान हैं और अपनी गुहार उन्होंने हमारे पास भी लगाई. अब ये मंत्री के पास भी पहुंचे हैं. अब उनकी गुहार सरकार तक पहुंचेगी और उन्हें राहत भी मिलेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp