Search

झारखंड में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, लेकिन राष्ट्रीय औसत से पीछे...

Ranchi : झारखंड में विकास की गति तेज हुई है, लेकिन अभी भी यह राज्य  राष्ट्रीय औसत से पीछे है. वर्ष 2004-05 में प्रति व्यक्ति औसत आय 18,510 रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 1,05,274 रुपये हो गयी है.

प्रमुख बिंदु

प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि

- वर्ष 2004-05 में प्रति व्यक्ति आय 18,510 रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 1,05,274 रुपये हो गयी. - प्रति व्यक्ति आय में करीब 87 हजार रुपये की वृद्धि हुई है. - पिछले चार वर्षों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है, लेकिन राष्ट्रीय औसत से अभी भी पीछे हैं.

राष्ट्रीय औसत से पीछे

- झारखंड की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत 1,84,205 रुपये से कम है. - उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की तुलना में झारखंड की स्थिति बेहतर है.

गरीबी और वंचना

- झारखंड में अभी भी 23.68 प्रतिशत आबादी के पास अपना पक्का आवास उपलब्ध नहीं है. - 18.63 प्रतिशत घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. - 6.38 प्रतिशत आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित है.

स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार

- वर्ष 2015-16 में झारखंड में कुपोषण की दर 34.39 प्रतिशत थी, जो 2020-21 में घटकर 23.22 प्रतिशत रह गयी. - शिशु मृत्यु दर भी 2.74 प्रतिशत से घटकर 1.75 हो गई और मातृत्व स्वास्थ्य की स्थिति में भी सुधार हुआ. - शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में सुधार देखने को मिला. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp