Kiriburu : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने महासचिव अफताब आलम के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर सेल की मेघाहातुबुरु खदान के जेनरल ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. अफताब आलम ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में पिछले वित्तीय वर्ष में दिये गये 8.34 फीसदी से अधिक इस बार बोनस दिया जाये, वेज-रिवीजन को यथाशीघ्र लागू करना, कर्मचारी के बच्चों की स्कूल की ट्यूशन फीस शत-प्रतिशत माफ करना, रिवार्ड व इन्सेंटिव में सुधार, आरएमडी की तरह ही मेडिकल रेफरल को आसान बनाकर उसे लागू करना ताकि बीमार सेलकर्मियों व उसके आश्रित को तत्काल अच्छे अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाये शामिल है. सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में स्त्री, सर्जन, इएनटी समेत तमाम रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, सभी सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस, आग बुझाने हेतु अग्निशमन वाहन की खरीद, खदान में खाली पडे़ तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के तमाम रिक्त पदों पर बहाली, ठेका व सप्लाई मजदूरों को अकुशल, कुशल आदि श्रेणी में पदोन्नति देकर उस ग्रेड का वेतनमान देना आदि मांगें शामिल थीं. इस दौरान दलवीन्द्र सिंह, इंतखाब आलम, आनंद हेस्सा पूर्ति, कामता प्रसाद, जीएस गिल, राम हेस्सा, आलम अंसारी, गुरुबचन प्रसाद, नरेश चातोम्बा, बामिया सिंकू, सुरेन्द्र तिरिया, कुलदीप सिंह, राज नारायण शर्मा, जे केशरी, ए के बोस, निर्मल पूर्ति, दुबराज महतो आदि शामिल थे.