Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्र प्रतिनिधि सुबोध महाकुड़ व सनातन पिंगुवा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन हुआ. इसमें काफी संख्या में पीजी विभाग के विद्यार्थियों के अलावा महिला कॉलेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा, कॉमर्स कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो गंगाधर पांडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्र हित में किसी तरह का निर्णय नहीं हो रहा है. लगातार मांग पत्र सौंपा जाता है लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. इसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों ने कहा कि विगत दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय के आंगीभूत कॉलेजों में स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस प्रक्रिया के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाने के लिए आनॅलाइन आवेदन कर चुके हैं. लेकिन वर्तमान में सेकेंड मेरिट लिस्ट की नामांकन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है. सारे विभागाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारियों से हटने के लिए सीट की कमी बताते हुए नामांकन नहीं ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली इस विषय को लेकर विभागाध्यक्ष से वार्ता की गई थी. लेकिन वे तानाशाही रवैया अपनाते हुए साफ मनाकर दिया और नामांकन नहीं ले पाने की बात कही. वर्तमान स्थिति में जनसंख्या बढ़ रही है और अभी इस स्थिति में बढ़ी हुई स्नातकोत्तर की सीटों को आधी करना नियम के खिलाफ है. अधिकतर विषय में विवि की ओर से सीट में कटौती की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि शिक्षकों की कमी है तो उसे दूर किया जाता है. लेकिन यहां सीट कम किए जा रहे हैं. विद्यार्थियों का शिक्षा हासिल करना मौलिक अधिकार है. इस प्रकार के निर्णय को छात्र संघ पुरजोर विरोध करता है और विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करता है कि स्नातकोत्तर में नामांकन से वंचित विद्यार्थियो का विभाग में नामांकन लिया जाए. अन्यथा छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर पूर्व छात्र नेता कार्तिक महतो, मंजीत कोड़ा, पप्पू बारिक, संजीत बिरूवा, राज राउत, दिनेश महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
कोल्हान विवि में पीजी विभाग के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग

Leave a Comment