Search

डॉ श्यामा मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति व प्रति कुलपति की स्थायी नियुक्ति जल्द हो : आजसू

Ranchi : आजसू छात्र संघ के डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक झा ने मांग की है कि विश्वविद्यालय में कुलपति एवं प्रति कुलपति की स्थायी नियुक्ति जल्द की जाये. विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति एवं प्रति कुलपति के नहीं रहने से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में कई तरह की बाधाएं हो रही हैं. साथ ही छात्र हित में कोई भी काम विश्वविद्यालय में नहीं हो पा रहा है. सभी काम ठप पड़े हुए हैं एवं विश्वविद्यालय में रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो रहा है. छात्र हित में कार्य करने के लिए विश्वविद्यालय में उच्च पदाधिकारी नहीं हैं, जिससे यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को काफी नुकसान हो रहा है. पिछले 2 वर्ष से प्रभारी कुलपति होने के कारण विश्वविद्यालय के काम प्रभावित हो रहे हैं. जिसका खमियाजा यहां के छात्र-छात्रों को हो रहा है. और यहां के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मजे में हैं. इसका पूरा प्रभाव विश्वविद्यालय परिसर में साफ झलकता है कि यहां के छात्र-छात्राएं कितने परेशान हैं.

छात्र संघ चुनाव हो रहा प्रभावित

छात्र नेता ने बताया कि कुलपति और प्रति कुलपति के नहीं होने से छात्र-छात्राओं के हित एवं उनकी आवाज बनने वाले छात्र संघ चुनाव कराने पर किसी तरह की कोई पहल नहीं हो रही है. अभिषेक झा ने कहा कि आजसू ने पूर्व में स्थायी कुलपति एवं प्रति कुलपति को नियुक्त करने मांग की थी. पर इस पर किसी ने अब तक कोई विचार नहीं किया. परंतु अब जल्द से जल्द छात्र हित में कुलपति एवं प्रति कुलपति की नियुक्ति नहीं होती है तो आजसू छात्र हित में उग्र आंदोलन कर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंद करने को बाध्य होगी. इसे भी पढ़ें – JPSC">https://lagatar.in/jpsc-will-appoint-assistant-professors-for-552-unreserved-posts-in-next-3-months/">JPSC

अनारक्षित 552 पदों पर अगले 3 माह में असिस्टेंट प्रोफेसरों की करेगा नियुक्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp