Search

दरभंगा में पीएम की दिवंगत मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, राहुल पर FIR, राजनीतिक बयानबाजी तेज

Bihar :  दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बहपुरा गांव निवासी मोहम्मद रिजवी राजा के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

 

गांधी मैदान थाना में राहुल के खिलाफ FIR 

इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमों के नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है. विपक्ष ने कांग्रेस और राजद पर निशाना भी साधा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर किया गया है. 

 

सीएम नीतीश कुमार ने जताई नाराजगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की मैं कड़ी निंदा करता हूं. यह अत्यंत अशोभनीय है. 

 

बिहार की गरिमा को तार-तार किया : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि सीता माता की धरती पर किसी मां का अपमान करना बेहद शर्मनाक है. पीएम मोदी की मां को गाली देकर बिहार की गरिमा को तार-तार किया गया है. राजद और कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा और इसके राजनीतिक परिणाम भी भुगतने होंगे. 

 

किसी की भी मां हो, वो पूजनीय है : श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैंने वह वीडियो नहीं देखा है. लेकिन अगर किसी ने इस तरह की टिप्पणी की है तो वह निंदनीय है. हमारी संस्कृति में मां को पूजनीय माना जाता है. हमारी पार्टी मंच पर उपस्थित नहीं थी. अगर कोई दोषी है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

 

 

यात्रा आगे बढ़ चुकी थी, पार्टी से कोई लेना-देना नहीं : सचिन पायलट

सचिन पायलट ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. कहा कि यात्रा वहां से आगे बढ़ चुकी थी. कांग्रेस महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और हमने कभी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं किया है और ना कभी करेंगे. 

 

 

राजनीतिक मंचों पर कैसे लोगों को जगह मिल रही : नीरज कुमार

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है कि राजनीतिक मंचों पर किस तरह के लोगों को स्थान मिल रहा है. किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या न्यायपालिका के खिलाफ अभद्र भाषा का कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह इस बयान से सहमत है. तेजस्वी यादव को भी इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

 

जनसभा के मंच से पीएम व उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी

दरअसल वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी से होते हुए दरभंगा पहुंची थी. यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान मंच से रफीक ने कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

 

दरभंगा के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शिकायत की

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इस बयान की कड़ी निंदा की और इसे राजनीतिक नीचता की पराकाष्ठा बताया. दरभंगा के बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने सिमरी थाना में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें जनसभा के आयोजक व कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद को नामजद आरोपी बनाया. 

 

आयोजक ने मांगी माफी

FIR में कहा गया है कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मामला तूल पकड़ने के बाद नौशाद ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी .

 

उसने सफाई दी कि मंच पर बोलने वाला युवक उनकी जानकारी में नहीं था. नौशाद ने यह भी कहा कि बाद में पता चला कि वह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. हालांकि अब तक पुलिस ने मानसिक बीमारी की पुष्टि नहीं की है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp