Search

10 करोड़ भारतीयों की पर्सनल डिटेल्स 63 लाख रुपए में डार्क वेब पर बिकने को तैयार !

NewDelhi : मोबाइल से लेनदेन करने वालों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहारिया और फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एंडरसन का दावा है कि 10 करोड़ भारतीयों का पर्सनल डेटा एक हैकर  फॉरम डार्क वेब पर बेचने के लिए डाला गया है.  दैनिक भास्कर ने राजशेखर के हवाले से बताया है कि डेटा एक पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का है. पेमेंट ऐप के इस कथित डेटा लीक का दावा राजशेखर के अलावा एक फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एंडरसन ने भी किया है. इलियट एंडरसन ने 29 मार्च को एक ट्वीट करते हुए खुलासा किया कि संभवतः यह इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक है.

पेमेंट ऐप को सावधान किया गया था

राजशेखर के अनुसार  पहले भी पेमेंट ऐप को सावधान किया गया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. कहा गया है कि  हैकर ग्रुप लीक किये गये डेटा को 26 मार्च से ऑनलाइन बेच रहे हैं. हैकर ग्रुप की एक पोस्ट के अनुसार `डेटा 1.5 बिटकॉइन (करीब 63 लाख रुपए) में बेचा जा रहा है. डार्क वेब पर शेयर किये गये इस डेटा का साइज करीब 350 जीबी है.  बताया जा रहा है कि यह पेमेंट प्लेटफार्म मोबिक्विक से लीक हुआ है. जानकारी के अनुसार देश में माबिक्विक के 12 कररोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.

मोबिक्विक की सफाई दी, डेटा हमसे लीक नहीं हुआ

मोबिक्विक ने इस मामले में सफाई दी है. अपने ब्लॉग में पक्ष रखते हुए लिखा कि कुछ यूजर्स ने बताया है कि उनका डेटा डार्क वेब पर है. यूजर्स कई प्लेटफॉर्म पर अपना डेटा शेयर करते हैं.  ऐसे में यह कहना गलत है कि उनका डेटा हमसे लीक हुआ है.  ऐप से लेन-देन पूरी तरह सुरक्षित और ओटीपी बेस्ड है. बता दें कि `यह मामला पहली बार पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था,  तो कंपनी ने बाहरी सुरक्षा विशेषज्ञों की मदद से पूरी जांच की. किसी वॉयलेशन का कोई सबूत नहीं मिला. कंपनी पूरी तरह सावधानी के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करती है.

जीपीएस लोकेशन, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर लीक

जिस डेटा को सेल में उपलब्ध कराया गया है उसमें 9.9 करोड़ मेल, फोन पासवर्ड्स, एड्रेस और इंस्टाल्ड ऐप्स डेटा, आईपी एड्रेस और जीपीएस लोकेशन जैसे डेटा शामिल हैं.  इन सबके अलावा इसमें पासपोर्ट डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड नंबर और आधार कार्ड डिटेल्स भी शामिल बताये गये हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp