alt="" width="300" height="213" /> युवाओं को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक[/caption] Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग युवाओं को नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण देगा. यह कार्यक्रम सीएसआर के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्नातक और इंटर पास युवाओं के व्यक्तित्व एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिये नान्दी फाउंंडेशन एवं महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम के संयुक्त तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, में शुरू किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम 40 घंटे का है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक या इंटर पास युवा भाग ले सकते हैं
नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य इंटर या स्नातक पास युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग प्रदान करना है. इसके लिये सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल और साक्षात्कार से संबंधित 40 घंटे का अल्पकालीन प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है. इसमें व्यक्तित्व विकास सहित प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के उपाय योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बताए जा रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी स्नातक या इंटर पास युवा भाग ले सकता है. कार्यक्रम से संबंधित जानकारी नियोजनालय से प्राप्त की जा सकती है. जिले व्यक्तित्व एवं कौशल विकास से संबंधित यह पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है. बहुत जल्द युवाओं के लिय बैंक एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment