Search

शिक्षा से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास हो सकता है : पीडीजे

Koderma: कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सृजन महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में जिला न्याय सदन में बाल मंच के सदस्यों का शैक्षणिक भ्रमण सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेन्द्र कुमार तिवारी थे. इस अवसर पर पीडीजे विरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीन विकास हो सकता है. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-case-of-murder-of-bjymo-leader-suraj-even-after-80-days-the-chargesheet-is-not-filed-the-family-will-stage-a-sit-in-at-the-bagbera-police-station-on-march-5/">जमशेदपुर:

भाजयुमो नेता सूरज की हत्या के मामले में 80 दिन बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं, परिजन 5 मार्च को बागबेड़ा थाना पर देंगे धरना      
पीडीजे ने कहा कि बच्चों के कंधो पर समाज के निर्माण का एक बड़ा दायित्व होता है. जिसका निर्वहन बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त करके कर सकते हैं. उन्होंने बालिकाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर स्वच्छ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की नसीहत दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने कहा कि कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंचे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्राधिकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. मौके पर न्यायालयकर्मी राज कुमार राउत, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, पीएलवी पाण्डेय, शेखर प्रसाद, मनोज कुमार, राजीव कुमार और काशवी कृषा सहित कई बच्चे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia

Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने  मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया     
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp