सीएम ने विधानसभा के बजट सत्र में की थी घोषणा, अप्रैल माह के शुरूआत में निकाला गया कई विज्ञापन
Ranchi : विधानसभा में बजट सत्र के वक्त 24 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1 माह में 20,000 नियुक्तियों का विज्ञापन निकाले जाने की घोषणा की थी. सीएम के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग द्वारा इस ओर तेजी से काम शुरू हुआ है. बीते दिनों झारखंड लोक सेवा आयोग (जेएसएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा कई पदों के लिए नियुक्ति विज्ञापन जारी हुआ है. वहीं अब कार्मिक विभाग द्वारा खाली पड़े पदों वाले विभागों से रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – शिवसेना के सामना ने लिखा, भाजपा के नव हिंदुत्व समर्थक देश में पैदा कर रहे विभाजन पूर्व के हालात
अप्रैल माह के शुरूआत में शुरू हुई है प्रक्रिया
सीएम के निर्देश के बाद अप्रैल माह के शुरूआत से ही कई पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसमें जेएसएससी द्वारा 727 औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलना, रिम्स डेंटल कॉलेज और रिम्स के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों के 264 पदों पर नियुक्ति, जेपीएससी द्वारा विभिन्न विभागों में 2300 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करना शामिल है. इसके अलावा अप्रैल माह में इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, इंटर स्तर (कंप्यूटर ज्ञान व हिन्दी टंकण अर्हता धारक) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, मैट्रिक स्तरीय परीक्षा विज्ञापन जारी किये जाने की तैयारी में कार्मिक विभाग है.
वहीं, अब कार्मिक विभाग द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए विभागीय सचिव वंदना डांडेल ने एक निर्देश जारी किया है. ऐसे विभागों में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अलावा पशुपालन सेवा, कारा सेवा, सहकारिता सेवा में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शामिल हैं.
बता दें कि विधानसभा में सीएम के एक माह में 20,000 नियुक्ति विज्ञापन निकाले जाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भी विभागों द्वारा अधियाचना नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जतायी थी. अब कार्मिक सचिव ने भी अधियाचना दिये जाने को लेकर विभागों को निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –इटकी टीबी सैनिटोरियम अधीक्षक की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे डिप्टी डायरेक्टर, हो गयी चोरी