Petarwar (Bokaro) : गोमिया विधायक डॉ.लम्बोदर महतो ने जंगली हाथियों से हुई क्षतिपूर्ति के मुआवजा भुगतान का मामला बुधवार को विधानसभा में उठाया. उन्होंने बताया कि राज्य में आए दिन जंगली हाथियों द्वारा गांवों में फसलों के साथ-साथ जान माल की हानि पहुंचती है. विभाग इन जंगली हाथियों को भगाने में उदासीन है. क्षतिपूर्ति की मुआवजा भुगतान करने में भी लापरवाही बरत रहे है. उन्होंने बताया कि सदन के माध्यम से अलग कॉरिडोर निर्माण की मांग की है. इसके अलावा भी उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान लोहार, लोहरी, कमार, करमाली, बड़ाइक, चिक बड़ाईक आदि कई जाति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक ही समाज के आने के बावजूद राजस्व दस्तावेज में अलग-अलग शब्द अंकित है. इन्हीं कारणों से किसी को पिछड़ी जाति तो किसी को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाता है. उन्होंने सदन के माध्यम से उपयुक्त त्रुटियों का निराकरण करते हुए सभी को अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की मांग की.
यह भी पढ़ें : कसमार : सिंहपुर में पथ निर्माण को लेकर मुआवजा नोटिस का वितरण
[wpse_comments_template]