Petarwar : अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड में कार्यरत सहियाओं ने सोमवार को रैली निकालकर पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सहियाओं ने झारखण्ड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सहियाओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य लाभ की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहिया स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. लेकिन सरकार हमारी मांगो को लेकर गंभीर ही नहीं है. कार्यक्रम के अंत मे सहियाओं ने एक मांग पत्र जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो व विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी को सौंपा.
मांगों में मुख्य रूप से प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय लागू करना, राज्य कर्मी का दर्जा देना आदि शामिल है. मौके पर संघ की अध्यक्ष नीतू देवी, ज्योति देवी, पम्मी देवी, उर्मिला देवी, अनिता देवी, अंजू देवी, निर्मला देवी, दुलारी देवी व अन्य मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें : फुसरो : मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दिया ऑफ़र लेटर
Leave a Reply