धनबाद : मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत के खिलाफ धनबाद सीजेएम संजय कुमार के कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद बिहारी ने याचिका दायर की है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंगना ने देश की अस्मिता तथा देश को मिली आज़ादी के विरुद्ध बयान देकर देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. कंगना ने कुछ दिन पूर्व विवादास्पद बयान दिया था कि देश को आजादी भीख में मिली थी. याचिकाकर्ता का आरोप है कि वह पहले शिकायत दर्ज कराने धनबाद थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद उन्होंने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने बताया कि सीजेएम कोर्ट में इस मामले पर बहस हुई है. उन्हें न्यायालय पर उचित कार्रवाई का पूरा विश्वास है. यह भी पढ़ें : देवियाना">https://lagatar.in/highway-and-truck-collide-near-deviana-mor/">देवियाना
मोड़ के समीप हाइवा एवं ट्रक में टक्कर [wpse_comments_template]
फिल्म अभिनेत्री कंगना के खिलाफ धनबाद कोर्ट में याचिका

Leave a Comment