Search

फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, भोपाल में पेट्रोल 111 के पार, चेक करें अपने शहर के रेट्स

LagatarDesk :   भारतीय तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रहे हैं. इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में ईंधनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर है. कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं  डीजल के दामों में 30 पैसे का इजाफा किया गया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये और डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर

पेट्रोल (रु)

डीजल (रु)

दिल्ली

102.64

91.07

मुंबई

108.64

98.76

कोलकाता

103.33

94.14

चेन्नई

100.02

95.56

हैदराबाद

106.73

99.33

बेंगलुरु

106.17

96.62

पटना

105.51

97.42

रांची

97.30

96.11

लखनऊ

99.68

91.46

भोपाल

111.10

100.10

चंडीगढ़

98.77

90.87

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. इस वजह से देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. हालांकि  सोमवार को कच्चे तेल के दामों कम हुए थे. ब्रेंट क्रूड 0.13 फीसदी घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-05-cm-spoke-lakhimpur-rmc-regarding-worship-8-cyber-criminals-arrested-raghuvar-met-shah-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|05 अक्टूबर|लखीमपुर हिंसा पर बोले CM|RMC में मंथन|8 साइबर अपराधी धराये|शाह से मिले रघुवर|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

हफ्तेभर में डीजल 2.15 और पेट्रोल 1.25 रुपये हुआ महंगा

आपको बता दें कि एक सप्ताह से पेट्रोल की कीमतों में 6 बार बढ़ोतरी की गयी है. वहीं  10 दिन में डीजल के दाम 9 बार बढ़ाये गये हैं. इस तरह हफ्तेभर की बढ़ोतरी में डीजल 2.15 रुपये महंगा हुआ है. जबकि पेट्रोल के दामों में 1.25 रुपये का इजाफा हुआ है.

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े :  खिलेगी">https://lagatar.in/will-it-be-sunny-or-rain-know-the-weather-of-your-city/">खिलेगी

धूप या होगी बारिश, जानें आपके शहर का मौसम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp